भागलपुर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में मंगलवार को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए लगाए गए शिविर में उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।
इस सहायता उपकरण वितरण शिविर में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भागलपुर में आयोजित यह शिविर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण के लिए लगाया गया था। प्रशासन ने लाभुकों को सुबह 9 बजे बुलाया लेकिन यहां पहुंचे लोगों को यह कहकर इंतजार करवाया गया कि किट दोपहर 4 बजे दी जाएगी। शिविर में मौजूद दिव्यांगों का कहना है कि हम लोग सुबह से भूखे-प्यासे बैठे हैं। न पानी है, न टॉयलेट। बहुत तकलीफ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर के साथ-साथ बांका और मुंगेर से भी बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में पहुंचे थे। लेकिन सबसे बुनियादी सुविधाओं पीने का पानी और शौचालय का यहां कोई इंतजाम नहीं था। बुजुर्गो ने कहा कि हम चल-फिर भी नहीं सकते, इतनी देर तक बैठा दिया गया है। कोई पूछने वाला नहीं है। जब अधिकारी से सवाल पूछने की कोशिश की गई तो वे जवाब देने से बचते नजर आए। जनसेवा के नाम पर लगे इस शिविर में व्यवस्थाओं की सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही थी।
सहायता शिविर में बदइंतजामी, दिव्यांगो और बुजुर्गों को घंटों करना पड़ा इंतजार
