वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश सरकार की नीतियों और कानून व्यवस्था के विरोध में पैदल मार्च निकाला। इसके पूर्व लोहटिया नखास लकड़ी मंडी में पूर्व महानगर महासचिव लालू यादव और पार्षद भैयालाल यादव के अगुवाई में जुटे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में दिनदहाड़े 5 हत्या हो गई, लेकिन अपराधी आज तक गिरफ्त से बाहर है। आए दिन अपराधी लूट हत्या छिनैती को अंजाम दे रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को काटने और बांटने की बात कर हिंदू मुसलमान के बीच नफरत के बीज बोने का काम कर रहे है।
लालू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री अस्पतालों में अचानक छापा मारकर खुद की सरकार को नंबर 1 घोषित करने में लगे हुए है। वहीं,वाराणसी जिले के मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीब मरीजों के साथ बदसलूकी होती है,उपलब्ध दवाओं के बावजूद बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बाद कार्यकर्ता लकड़ी मंडी से निकल कर काशीपुरा, लोहटिया, जालपा देवी पियरी से होते हुए कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल परिसर में पहुंचे। कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने नारेबाजी के बाद चिकित्सा अधीक्षक को अपनी मांगों का 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के दौरान चेताया कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम सड़क पर उतर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर उन्हें काला झंडा भी दिखायेंगे।