BREAKING NEWS

logo

एसआई भर्ती परीक्षा : 11 ट्रेनी एसआई और कांस्टेबल को कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेजा


जयपुर,  स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले 11 ट्रेनी एसआई और एक कॉन्स्टेबल को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को चार दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया गया। एसओजी ने 12 दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट में पेशी में कुछ एसआई ने एसओजी पर मारपीट का आरोप लगाया। इस पर कोर्ट ने रिमांड से पहले सभी एसआई का मेडिकल करवाने का आदेश दिया है।

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक और डमी कैडिडेंट मामले में एसओजी ने पूछताछ के बाद दो महिला एसआई सहित 11 को बुधवार को गिरफ्तार किया था एसओजी ने आरपीए से मंगलवार को 15 सब इंस्पेक्टरों को पकड़ा था। इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर से एक पुलिस कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया था। एसओजी इस मामले में चार अन्य सब इंस्पेक्टरों से भी पूछताछ करने में जुटी है। इसके साथ ही हर 24 घंटे में सभी एसआई का मेडिकल कराने के आदेश दिए हैं।

दरअसल, कोर्ट के सामने चार एसआई ने एसओजी टीम पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने मेडिकल कराने के आदेश दिए। वहीं, आरोपियों की तरफ से वकीलों ने एसओजी पर 24 घंटे के अंदर पेश न करने, हिरासत में बुरा व्यवहार करने के आरोप लगाए। साथ ही आरोपितों के वकील ने यह दलील भी दी कि इनसे जो पूछताछ करनी है, वह कुछ घंटों में हो सकती है।

गौरतलब है कि एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैडिडेंट मामले में सुरेंद्र कुमार बगड़िया निवासी धौद सीकर, दिनेश विश्नाई निवासी भगतासनी जोधपुर, मालाराम विश्नाई निवासी कल्याणपुर बाड़मेर, राकेश जाट निवासी झुंझुनूं, सुभाष विश्नाई निवासी जोधपुर, अजय विश्नाई निवासी जोधपुर, जयराम सिंह निवासी देशनोक बीकानेर, मनीष बेनीवाल निवासी नोखा बीकानेर, मंजू विश्नाई निवासी बीकानेर, चेतनसिंह मीणा निवासी टोंक और हरखू चौधरी चोहटन बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एसओजी ने कांस्टेबल अभिषेक विश्नाई निवासी सदर बाजार जोधपुर को भी गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को इन सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है।

Subscribe Now