BREAKING NEWS

logo

सोनीपत में बारिश का कहर: जर्जर मकान का प्लास्टर गिरने से दंपति घायल, जलभराव से बढ़ी परेशानी


सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में लगातार हो रही बारिश ने शहर में परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार की रात को कोट मोहल्ला में एक पुराने मकान की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। हादसे में मकान मालिक राजकुमार और उनकी पत्नी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। राजकुमार ने बताया कि मकान जर्जर हालत में था। हादसे के समय मैं कमरे में सो रहा था और मेरी पत्नी अंदर सिलाई कर रही थीं। अचानक प्लास्टर गिरने से हम दोनों मलबे की चपेट में आ गए। मुझे गंभीर चोटें आईं जबकि पत्नी को भी खरोंचें लगीं। उन्हाेंने बताया कि लगातार बारिश से छत और दीवारें काफी कमजोर हो गई थीं। उन्हें पहले से डर था कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। घटना के बाद उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। साथ ही कहा कि यदि सरकार या प्रशासन की कोई योजना जर्जर मकानों की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए है तो उन्हें इसका लाभ दिलाया जाए। इधर, बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल निकासी के लिए ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि बार-बार होने वाली समस्या से राहत मिल सके।

Subscribe Now