BREAKING NEWS

logo

रीवाः पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक के घर डकैती, सदमे में परिवार



रीवा, । शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनोरा में घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात छह हथियारबंद बदमाशों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक चंद्रशेखर पटेल के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पति-पत्नी को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर उनके साथ मारपीट की और अलमारी में रखे हुए जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। जिनके निर्देशन अनुसार अपराध पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वैज्ञानिक चंद्रशेखर पटेल और उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल घटना के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।

वैज्ञानिक चंद्रशेखर पटेल (59) सतना में पदस्थ हैं और पत्नी राजकुमारी पटेल (59) के साथ रीवा शहर के विश्वविद्यालय इलाके में रहते हैं। घर में उनके अलावा एक कुत्ता था, जिसे बदमाशों ने रसोई में बंद कर दिया था। उनकी दोनों बेटियां भोपाल में रहती हैं। बेटा बीना में नौकरी करता है। राजकुमारी पटेल ने बताया कि उस खौफनाक मंजर को यादकर मैं डर जाती हूं। मंगलवार रात 1.30 बजे लगातार 15 मिनट तक अपने कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। जब काफी देर वह भौंकता रहा तो मैं बाहर आई और आंगन का दरवाजा खोलकर देखना चाहा। तभी नकाबपोश बदमाश मुझे धक्का मारकर घर के अंदर घुस आए। कुछ समझ पाती, इसके पहले ही चार नकाबपोशों ने मुझे पकड़कर बंधक बना लिया।



चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर मुझे लगा कि वह शायद पैर फिसलने की वजह से गिर गई होगी। मैं उठकर जैसे ही कुछ कदम चला, तीन बदमाशों ने मुझे पकड़कर बंधक बना लिया। उन्होंने हम दोनों को अलग-अलग जगहों पर रखा। पत्नी को वे पीटकर पेड़ के नीचे फेंक आए। मुझे घर के हॉल में ले गए और सोफे पर बैठा दिया। बदमाशों ने पिस्टल मेरी कनपटी पर लगाकर कहा कि हमें 50 लाख रुपये चाहिए, वरना तुम्हें और तुम्हारी पत्नी को यहीं गोली मार देंगे। मैंने कहा- मेरे पास इतने पैसे नहीं है] अगर तुम्हें मारना है तो मार दो। इतना सुनते ही उन्होंने मुझे जमीन पर पटक दिया। तब तक मारते रहे, जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद बदमाश करीब छह लाख रुपये नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए।

चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि उन्हें अभी भी डर सता रहा है कि अगर वह घर गए, तो उनके साथ कुछ गंभीर वारदात हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि चंद्रशेखर पटेल तथा उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल को गहरा सदमा लगा है, जिसके कारण जहां चंद्रशेखर का ब्लड प्रेशन बढ़ गया था, वहीं उनकी पत्नी की भी हालत ठीक नहीं है। इलाज के लिए दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की संख्या छह थी। डकैती के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन हम जल्द उन तक पहुंच जाएंगे।

Subscribe Now