BREAKING NEWS

logo

बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत


बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी होने से उनको उदयपुर रैफर किया गया है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर तीन मृत युवकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें रमेश पुत्र कोदरा (उम्र 33 वर्ष, निवासी पलोदरा), एरोन पुत्र जेफरीन (उम्र 17 वर्ष, निवासी पठानपुरा भकतपुरा) और खोमा पुत्र बबला (उम्र 28 वर्ष, निवासी पलोदरा) शामिल हैं। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे में घायल हुए दो अन्य युवाओं को तत्काल प्रभाव से महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस का उच्च अमला मौके पर पहुंच गया। जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, उपखंड अधिकारी, और कोतवाली थाना प्रभारी रूप सिंह चारण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहराई से छानबीन कर रही है।

Subscribe Now