BREAKING NEWS

logo

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,मोबाइल कंपनी में काम करता था मृतक


अररिया। बिहार में अररिया जिले के बथनाहा वीरपुर मोड़ पर सड़क पर खड़े वाहनों से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई।घटना गुरुवार देर रात की है।मृतक की पहचान नरपतगंज के सोनापुर पंचायत के पत्थरदेवा निवासी बीरेंद्र यादव के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय ज्योतिष यादव के रूप में की गई है।

युवक एक मोबाइल कंपनी में काम करता था। काम कर वह घर वापस लौट रहा था,इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची बथनाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।

हादसे से परिवार और गांव में मातम छा गया है।ज्योतिष यादव अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके घर कर ढांढस बंधाने वालों का तांता लग गया है।

Subscribe Now