नगर निगम फरीदाबाद के जेडटीओ मुख्यालय कन्हैया लाल ने मंगलवार को बताया कि संबंधित रेस्टोरेंट को टैक्स जमा करने के लिए बार-बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन मालिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लगातार लापरवाही के चलते रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।
कन्हैया लाल ने बताया कि निगम की सीलिंग कार्रवाई लगातार जारी है।
अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एनआईटी-1 मार्केट में पांच दुकानों को भी सील किया गया है। शहर में जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने टैक्स नहीं भरा है, उन्हें नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जो लोग टैक्स जमा करा रहे हैं, उन्हें नियमानुसार छूट भी दी जा रही है।
निगम अधिकारी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रखने वाले मालिकों के लिए निगम ने अलग से एक डेस्क बनाई है, जहां उन्हें टैक्स से जुड़ी सभी जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। टैक्स भुगतान में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर तुरंत समाधान भी किया जा रहा है। नगर निगम का कहना है कि शहर में टैक्स वसूली और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी इसी तरह चलती रहेगी।
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर सेक्टर-16 स्थित एक रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सील कर दिया। निगम अधिकारियों के अनुसार रेस्टोरेंट पर पांच लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। नोटिस भेजने के बावजूद मालिक की ओर से न तो टैक्स जमा कराया गया और न ही कोई जवाब दिया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।













