BREAKING NEWS

logo

बारिश से नेपाली नदियो में उफान,रक्सौल शहर में घुसा बाढ का पानी


पूर्वी चंपारण।नेपाल में बीते दो दिनो से हो रही लगातार बारिश से सभी नेपाली नदिया उफान पर है। नेपाल से निकलकर पूर्वी चंपारण जिले में बहने वाली सरिसवा,तिलावे,बंगरी,गाद दुधौरा व तीयर समेत सभी नदिया खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।
सरिसवा नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण रक्सौल शहर के सुंदरपुर, इस्लामपुर, गांधी नगर, अहिरवाटोला, छठिया घाट समेत करीब आधा दर्जन मुहल्ले में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूली बच्चे,महिलाओ व वरिष्ठ नागरिक खासा परेशानी का सामना कर रहे है। स्थानीय नागरिको ने बताया कि बाढ के पानी लगातार बढ रहा है,लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक सहायता नही मिल सका है।

Subscribe Now