BREAKING NEWS

logo

राजकुमार पाहन को नहीं मिला जमानतदार, कोर्ट से वापस लिया आवेदन


रांची, । बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला से जुड़े मामले में आरोपित राजकुमार पाहन गुरुवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सशरीर हाजिर हुए।

इस दौरान कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये का निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया। तभी उनकी कोर्ट में उपस्थिति मानी जाएगी। लेकिन जमानतदार नहीं मिलने से राजकुमार पाहन ने कोर्ट से अपना आवेदन वापस ले लिया।

इस मामले में ईडी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था। इस वजह से राजकुमार पाहन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। इस मामले में बड़गाईं अंचल के निलंबित राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन, आर्किटेक्ट बिनोद सिंह व हिलेरियस कच्छप (मृत), मो इरशाद, विपिन सिंह, प्रियरंलन सहाय, अंतू तिर्की सहित अन्य आरोपित है।

Subscribe Now