जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं व दसवीं परीक्षा के परिणाम इस माह की अंत तक जारी हो सकते हैं।बारहवीं का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है, वहीं, दसवीं के लिए अभी मूल्यांकन का अंतिम चरण चल रहा है।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, वहीं, परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके बाद परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया शुरू होगी। मई माह के अंतिम सप्ताह में बोर्ड की सभी परीक्षाओं का परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल निश्चित तारीख की घोषणा संभव नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा में कुल 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें उच्च माध्यमिक के लिए 8 लाख 91 हजार 190, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 910, माध्यमिक परीक्षा के लिए 10 लाख 96 हजार 85, प्रवेशिका में 7 हजार 324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: 12वीं व 10वीं के परिणाम इस माह के अंत तक
