BREAKING NEWS

logo

रायपुर एम्स में 15 से 17 अगस्त तक ईएनटी एवं हेड-एंड-नेक सर्जरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) में ईएनटी (कान, नाक और गला - ईएनटी) एवं हेड-एंड-नेक सर्जरी विभाग की ओर से 15 से 17 अगस्त तक वार्षिक ईएनटी एवं हेड-एंड-नेक सर्जरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से ओटोरहिनोलैरिंजोलॉजी और हेड-एंड-नेक सर्जरी के प्रख्यात विशेषज्ञ अपने नैदानिक अनुभव एवं शोध कार्य साझा करेंगे।

रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आज बुधवार काे विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन में ईएनटी विशेषज्ञों, सर्जनों और स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं की व्यापक भागीदारी होगी। उद्घाटन समारोह 16 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक एआईआईएमएस रायपुर के सभागार में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक जिंदल, कार्यकारी निदेशक, एआईआईएमएस रायपुर; प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर, प्रो वाइस-चांसलर (एमएचएस) एवं प्रोफेसर ईएनटी, एसआरएम मेडिकल कॉलेज, चेन्नई; पद्मश्री प्रो. डॉ. मिलिंद किर्तने, कंसल्टिंग ईएनटी सर्जन, मुंबई; डॉ. मदन कापरे, निदेशक, नीति क्लिनिक्स, नागपुर; प्रो. डॉ. ज्योति दाभोलकर, पूर्व विभागाध्यक्ष, ईएनटी, सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज एवं केईएम अस्पताल, मुंबई; तथा आयोजन अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रेनू राजगुरु शामिल होंगी।

Subscribe Now