BREAKING NEWS

logo

उत्तराखंड में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी, पर्वतीय जिलों में ठंडक बढ़ी


देहरादून। उत्तराखंड में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में दोपहर बाद बारिश और तेज हवाओं से जन-जीवन पर असर नजर आया। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से ठंडक बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत हरिद्वार व उधमसिंहनगर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है जबकि देहरादनू, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश संभावना व्यक्त की है। राज्य के कई जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेजी से हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है।

Subscribe Now