फतेहाबाद। पंजाब में नशे पर अंकुश लगाने को लेकर बनाई गई स्पेशल टीम द्वारा पंजाब के पातड़ा में एक युवक से नशे की गोलियां पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर शनिवार को रतिया शहर के मेडिकल हाल पर छापेमारी की। पूछताछ में युवक ने नशे की गोलियां रतिया के एक मेडिकल स्टोर से खरीदने की बात कही थी, जिसके बाद पंजाब की स्पेशल टीम ने शहर के टोहाना रोड पुराना बस स्टैंड के सामने एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे।
शहर के मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई करने पहुंचे पंजाब की स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पंजाब में नशे पर अंकुश लगाने को लेकर पंजाब में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है जो नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब के पातड़ा निवासी अमनदीप बाइक पर सवार होकर युवाओं को नशा सप्लाई करने जा रहा है। इस पर विशेष टीम के डीएसपी संजीव गोयल, सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह की अगुवाई में सूचना के आधार पर 6 नवंबर को अमनदीप को पकड़ा तो उसके कब्जे से 1180 नशीली गोलियां बरामद हुई।
इस पर अमनदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी अमनदीप ने बताया कि उक्त नशे की गोलियां वह रतिया के मेडिकल स्टोर से लेकर गया है। इसके बाद उनकी टीम ने मेडिकल संचालक के अरेस्ट और सर्च वारंट के साथ रतिया में शहर पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंची है। पुलिस मेडिकल संचालक से पूछताछ और उनके सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया है उनके आने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।