BREAKING NEWS

logo

सोनीपत: टूटी सड़क और गड्ढों पर जनप्रतिनिधि ने किया विरोध प्रदर्शन


सोनीपत। सोनीपत जिले में जगह-जगह टूटी सड़कों और कई फीट गहरे गड्ढों से परेशान लोगों की आवाज उठाते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने टूटी हुए सड़क के रोड़े तसले में भरकर सिर पर रखे और विभाग को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उनके साथ रिटायर्ड कर्मचारी कांग्रेस सेल के ऋतुराज शिवाच, जिला प्रधान देवेंद्र मलिक, रविंदर, मनमोहन, प्रदीप, संदीप, कुलदीप, राजवीर आदि मौजूद रहे। जिला पार्षद ने कहा कि जिले में सड़कें बनते ही टूट रही हैं, जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद अधिकारी पूरी तरह लापरवाह हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्क पैच के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है, ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ है। संजय बड़वासनिया ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पूरे शहर से टूटे हुए सड़क के रोड़े इकट्ठे कर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए तुरंत सड़कों की मरम्मत का कार्य होना आवश्यक है।

Subscribe Now