BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद पुलिस ने महिला सहित पांच नशा तस्करों की करोड़ों की संपत्ति को किया जब्त


फतेहाबाद। नशा तस्कराें के लिए अब सिर्फ जेल नहीं, अवैध कमाई पर भी पड़ेगा ताला। इसी संदेश के साथ फतेहाबाद पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पांच कुख्यात तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पूरी कर दी है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में चल रही जिला स्तरीय नशा विरोधी मुहिम का बड़ा हिस्सा है। इन तस्करों की संपत्तियां एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत अटैच की गई हैं, और पूरी रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी गई है। जिला पुलिस द्वारा जिन तस्करों की सम्पति जब्त की है उनमें विनोद कुमार पुत्र मन्दरूप उर्फ मनरूप निवासी खाबड़ा कलां के ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, ज्वेलरी, नगदी जब्त की गई है जिनकी अनुमानित कीमत 41 लाख 32 हजार रुपये है। इसके अलावा महंगा सिंह पुत्र राज सिंह निवासी बदलपुर, पटियाला के खिलाफ थाना शहर टोहाना में केस दर्ज किया है। इस पर पुलिस ने उसकी 16 लाख कीमत के रिहायशी मकान को जब्त किया है। इसके अलावा महेन्द्र सिंह उर्फ मिन्दू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लोहा खेड़ा की क्रेटा कार व मकान को कब्ज किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख है। जिला पुलिस ने बबलू पुत्र गुरमुख निवासी गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद की स्कॉर्पियो गाड़ी, मारुति विटारा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 28 लाख है। एक अन्य मामले में पुलिस ने नछत्तरो पत्नी रोशन लाल निवासी नन्हेड़ी के मकान और कार को जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम ने दिन-रात एक कर गहन जांच की। संपत्तियों की पहचान कर वैधानिक प्रक्रिया पूरी की गई। शुक्रवार को एसपी सिद्धांत जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। नशा बेचने वालों की अवैध संपत्तियों पर सीधा प्रहार होगा। जब तक इनकी कमाई के स्त्रोत नहीं तोड़े जाएंगे, तब तक नशे का नेटवर्क खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की सूची तैयार है और अगली कार्यवाहियां भी जल्द होंगी। हर नशा तस्कर को यही संदेश है या तो नशा छोड़ो, या सब कुछ खोने के लिए तैयार हो जाओ। फतेहाबाद पुलिस ने आमजन से भी आह्वान किया है कि वे नशा तस्करी या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Subscribe Now