नई दिल्ली। कॉलेजियम की सिफारिश को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को केद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन नये जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 26 मई को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी अंजारिया, गाैहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई और बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदूरकर को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की अनुशंसा की थी। राष्ट्रपति ने इन नियुक्तियों पर अपनी मुहर लगा दी।
सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नये जज, कॉलेजियम की सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी
