पानीपत। पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के महज दो साल बाद ही एक महिला अपने दूसरे प्रेमी के साथ फरार हो गई। गुरुग्राम की युवती अपने पति के साथ गांव में रहने के दौरान दूसरे युवक को दिल दे बैठी। जिसका नतीजा यह निकला कि वह उसके साथ शादी की नीयत से फरार हो गई। मामले की शिकायत पति ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उसने करीब दो साल पहले गुरुग्राम की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम विवाह किया था । वह दो साल से उसके साथ गांव में ही रह रही थी। रविवार को उसकी पत्नी घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गई। जिसकी हर जगह पर तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली।
किसी तरह उसके मायका भी पता करवाया गया, लेकिन वह वहां भी नहीं थी। इसके बाद उसके घर छोड़कर चले जाने के बारे में पता लगा। ज्यादा जानकारी जुटाने पर पता लगा कि उसकी पत्नी को गांव कुराना का रहने वाला सागर भगा कर ले गया है। पति ने बताया कि सागर उसे बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगाकर ले कर गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।