logo

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली के युवक का शव


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह कोठापार्च के रेलवे ट्रैक पर दिल्ली के युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को मुट्ठीगंज थाने को सूचना मिली कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया तो उसके ससुराल के लोग पहुंचे और उसकी पहचान पहचान साउथ दिल्ली जिले के बदरपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मण प्रसाद 34 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर्व पर अपनी ससुराल मुट्ठीगंज के कोठापार्चा स्थित धरिकार बस्ती में आया हुआ था। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Subscribe Now