जोधपुर। निकटवर्ती झंवर स्थित धवा शाखा डाकघर में कार्यरत एक कार्मिक ने अपने कार्यकाल की साेलह माह की अवधि में गबन किया। उस पर आरोप है कि उसने 2.50 लाख रूपयों को गबन किया और प्रविष्ठियों में छेड़छाड़ करते हुए उन्हें वाइटनर से साफ कर दिया। जब ऑडिट चैकिंग हुई तब इसका खुलासा हुआ। अब डाक विभाग प्रबंधन की तरफ से कार्मिक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। मामला डाक अधीक्षक विभाग के देवाराम पुत्र हरचंद राम की तरफ से दर्ज कराया गया है। पुलिस की तरफ से इसमें अब जांच आरंभ की गई है।
रिपोर्ट में आरोप है कि जीवाराम पूनिया पुत्र नेनाराम पूनिया, ग्रामीण डाक सेवक, शाखा डाकपाल धवा शाखा डाकघर लेखा कार्यालय पाल द्वारा धवा (पाल) शाखा डाकघर स्थित सुकन्या समृद्धि खाताें, बचत बैंक खातों और आवर्ती जमा खातों के जमाकर्ताओं द्वारा जमा की जाने वाली राशि को उनके खातों की पासबुकों में अपने हस्ताक्षरयुक्त फर्जी /झूठी प्रविष्टियों करके धवा शाखा डाकघर में कार्यरत रहते हुए दाे लाख पचास हजार 400 रूपये की सरकारी राशि का गबन किया गया। वर्ष 2022 के वार्षिक निरीक्षण के समय शाखा डाकघर धवा में इस प्रकार की अनियमितताएं होना पाई गई थी।