भोपाल। मध्य प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के करीब 40 जिलों में 2 और 3 मई को बूंदाबांदी हो सकती है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल हैं। इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पिछले दो-तीन दिन से बारिश हो रही है। पूर्वी हिस्से में मंगलवार को भी बारिश हुई। बुधवार से कुछ जिलों में ही असर देखने को मिलेगा। वहीं, राजस्थान और गुजरात से जुड़े जिलों में हीट वेव यानी, लू चल सकती है। 2 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर अगले 3 दिन तक रह सकता है। आज बुधवार को रतलाम, नीमच-मंदसौर में लू का अलर्ट है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में गर्मी का असर बना रहेगा।
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में मौसम बदला रहा। सिवनी, दमोह, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना तेज आंधी चली। वहीं, रीवा, कटनी, शहडोल, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, मंडला, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा और सागर में भी मौसम बदला रहा। मंडला में ओले भी गिरे। दूसरी ओर, 8 शहर ऐसे हैं, जहां तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया। भोपाल में बादल छाए रहे। हालांकि, गर्मी का असर बरकरार रहा। यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री, इंदौर में 42.6 डिग्री, ग्वालियर में 38.8 डिग्री, उज्जैन में 43 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया।
मंगलवार को शाजापुर में सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया। गुना में 43.5 डिग्री, खजुराहो में 43.4 डिग्री, रतलाम में 43.2 डिग्री, धार, रायसेन-नरसिंहपुर में 43 डिग्री, सागर-टीकमगढ़ में 42.8 डिग्री, खंडवा-दमोह में 42.5 डिग्री और खरगोन में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, बालाघाट का मलाजखंड पूरे प्रदेश में ठंडा रहा। यहां एक ही दिन में पारे में 11.2 डिग्री की गिरावट हुई और यह 25.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। सीधी में 4 डिग्री की गिरावट के बाद 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 35.6 डिग्री, सिवनी में 38.2 डिग्री और मंडला में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मध्य प्रदेश के 40 जिलों में 2-3 मई को बारिश की संभावना, आज रतलाम, नीमच-मंदसौर में लू का अलर्ट
