logo

हिसार : दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस


हिसार। सैनी सभा ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारियों द्वारा राजगुरु मार्किट में विधवा की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करके दबंगई दिखाई गई। इस मामले में सिटी पुलिस ने पांच दिन बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। खास बात है कि पुलिस ने सैनी सभा ट्रस्ट कार्यालय जाकर सामान बरामद कर लिया है लेकिन सामान बरामदगी के बाद भी केस दर्ज करने से पुलिस कतरा रही है। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
महिला दीपिका एवं उनके परिजन भाजपा नेता विजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वे पिछले पांच दिनों से पुलिस थाना व वरिष्ठ अधिकारियों के पास कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही। घटना के तीसरे दिन आईओ पुलिस बलदेव ने उन्हें फोन किया कि आपकी दुकान से चोरी हुआ सामान आप सैनी सभा ट्रस्ट कार्यालय से ले सकते हो लेकिन उनकी मांग है कि पहले दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इस संबंध में पीड़ित स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मिले तो मंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन पुलिस के कानों पर फिर भी जूं नहीं रेंगी। पुलिस उन्हें केवल यही सलाह दे रही है कि आपका सामान उठाया गया था, वह सुरक्षित है, वह आप सैनी सभा ट्रस्ट कार्यालय से ले सकते हो लेकिन पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है कि जब सामान बरामद हो चुुका है तो सामान चोरी करने वालों पर केस दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा।
मामले के अनुसार राजगुरु मार्केट में सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने दबंगई करते हुए गत रविवार को ट्रस्ट की दुकान में बैठी किराएदार दीपिका की दुकान का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सामान को चोरी कर लिया। उसके बाद धक्काशाही करते हुए आनन-फानन में किसी और महिला को दुकान के गेट पर किराएदार बना कर बैठाने की कोशिश की गई। सूचना मिलने पर दुकान की असल किराएदार के परिजन मौके पर पहुंचे तो ट्रस्ट के पदाधिकारी के हाथ पांव फूल गए।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसी दिन दोनों पक्षों को थाना में बुलाया और समझौते के लिए दबाव डाला और पुलिस अपनी उसी परिपाटी पर चल रही है। ट्रस्ट के लोगों ने जिस महिला को झूठी किराएदार बनाने की कोशिश की थी, उस महिला को पुलिस ने उस दौरान दुकान से नहीं हटाया। उसके बाद जब पीड़िता के ननदोई भाजपा नेता विजय सैनी जींद से हिसार दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने आईजी हिसार के नम्बर 8814011000 पर कॉल किया और डायल 112 पर कॉल की तब 112 नंबर पुलिस की गाड़ी और दुर्गा पुलिस की गाड़ी आई और उस अनजान महिला को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गई। पीड़िता और उसके परिजनों का कहना हैं की पहले चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए तभी हम कोर्ट से सुपरदारी करवाकर अपना सामान लेंगे।

Subscribe Now