BREAKING NEWS

logo

नशे पर पुलिस का प्रहार, तीन तस्कर दबोचे, स्मैक और कार बरामद


चंपावत। चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को लोहाघाट थाना पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान तीन युवकों को 18.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक अल्टो कार भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम के लिए अभियान को और सख्त करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत, लोहाघाट पुलिस टीम ने ऋषेश्वर मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर 18.07 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद तीनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंचेश्वर क्षेत्र के ग्राम बागरी निवासी अखिल पांडे, चंपावत थाना क्षेत्र के ग्राम गड़कोट निवासी दीपक चंद्र जोशी और लोहाघाट के चिड़िया दूंगा निवासी राहुल विश्वकर्मा के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ लोहाघाट थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक कुंदन सिंह बोरा, उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद, सुनील कुमार, संजय जोशी और अशोक वर्मा शामिल थे। पुलिस ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार और इसके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान सख्ती से जारी रहेगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Subscribe Now