BREAKING NEWS

logo

टोहाना में पेयजल समस्या से खफा लोगों ने किया रोड जाम


फतेहाबाद। जिले के टोहाना शहर में दमकौरा रोड पर पानी की समस्या के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे खफा लोगों के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया और लोगों ने सडक़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सडक़ पर यातायात अवरूद्ध हो गया। जाम की सूचना मिलते ही शहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर समस्या के जल्द समाधान करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। करीबन एक घंटा लगे जाम के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दमकौरा रोड के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी कालोनी में पीने के लिए गंदा पानी आ रहा था लेकिन अब एक पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रही है जिसके चलते अनेक घरों की पाइप तोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं का रहे है जिसके चलते मजबूरन सडक़ पर आना पड़ा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द जल्द से पाइप के टूटे हुए कनेक्शन जोड़े जाए ताकि घरों में पानी पहुंच सके। अशोक जैन व मोहब्बतपाल सिंह ने बताया कि पानी न आने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इतनी गर्मी में पानी न मिलना भयंकर समस्या बन गई है। बता दें कि शहर के बाजीगर मोहल्ले में भी पीने का गंदा पानी आने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलोनी के रहने वाले पंकज बेदी ने विभाग के अधिकारियों से संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही की मांग की है ताकि समस्या का स्थाई हल हो सके। पीने का गंदा पानी आने के चलते लोगों में बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई विकास कुमार ने बताया कि दमकौरा रोड पर पानी की नई लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कुछ कनेक्शन टूट गए है, जिन्हें जुड़वा दिया जाएगा।

Subscribe Now