logo

सरकार की नई स्थानांतरण नीति के विरोध में धरने पर बैठे बिजलीकर्मी


पानीपत। पानीपत में हरियाणा सरकार की नई स्थानांतरण नीति के विरोध में शुक्रवार को कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें निगम एसीएस और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। सब यूनिट पर दिए गए धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान राकेश सिंहमार ने की, इस अवसर पर सब डिवीजन इसराना के प्रधान तेजवीर कालिया ने कहा कि हरियाणा बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन सरकार की नई नीति का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस नीति को तुरंत वापस ले। कालिया ने बताया कि इस पॉलिसी से टेक्निकल कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। किसी भी यूनिट में नए टेक्निकल कर्मचारी के जाने पर उसे लाइनों की पूरी जानकारी नहीं होगी, जिससे वहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस नीति को वापस नहीं लेती है, तो एचएसईबी यूनियन हरियाणा में अपना धरना प्रदर्शन में और तेजी लाने का काम करेगी और सरकार को नीति वापस लेने पर मजबूर कर देगी। यूनिट अध्यक्ष धर्मपाल खराब ने भी निगम मैनेजमेंट, एसीएस पावर और हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कर्मचारी संघ द्वारा इन नीतियों का कड़ा विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर रमेश फोरमैन, प्रदीप कुंडूूू, सुरेंद्र जागलान, असगर सहित एचएसईबी वर्कर यूनियन के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Subscribe Now