BREAKING NEWS

logo

पलवल : मनुष्य को समर्पित भाव से करनी चाहिए समाज सेवा : हरीश कुमार वशिष्ठ


पलवल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि मनुष्य को समाज में मानवता और करुणा के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ को समर्पित भाव के साथ समाज सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सकून खोने में है वो पाने में नहीं और जो सकून देने में है वो देने में नहीं। उन्होंने कहा कि जब हम किसी जरूरतमंद की सहायता करते हैं, तो वास्तव में हम भगवान की ही सेवा कर रहे होते हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ बुधवार को जिला प्रशासन और मानव सेवा समिति की ओर से जिला के गांव बहरोला स्थित ऐबल कन्या गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा समिति समाज सेवा और मानव कल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही है। समिति मानवता की सेवा के साथ-साथ बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को पंख लगाने का काम कर रही है। उपायुक्त ने गुरुकुल की बेटियों के साथ केक काटकर अपने 48वें जन्मदिन की खुशियां साझा कन्याओं को जर्सियां वितरित की।

उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनना बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में ऐबल कन्या गुरुकुल बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने और उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गुरुकुल में बेटियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, कम्प्यूटर शिक्षा, दर्शन शास्त्र, अध्यात्म ज्ञान, आत्मरक्षा, संगीत आदि की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिसका उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाकर उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री की माता रतना देवी, संजय मग्गू, सीताराम, धर्मप्रकाश, वेदप्रकाश शर्मा, पवन बंसल, संगीता गर्ग, सुरेंद्र, संजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Subscribe Now