BREAKING NEWS

logo

संभल: कब्रिस्तान की आड़ में जमीन पर किया अवैध कब्जा जेसीबी से कराया मुक्त


संभल। जिले में सोमवार को कब्रिस्तान की आड़ लेकर कब्जाई गई जमीन को तहसील प्रशासन ने जेसीबी चलाकर मुक्त करा लिया। इस जमीन पर लगभग 10-15 साल से अवैध कब्जा था।
तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों काे बताया कि आलम सराय गांव में बंजर जमीन थी। इस पर कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा कर लिया गया था। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के समक्ष की गई थी। इस मामले में सुनवाई हुई थी। जिसमें यह जमीन वास्तव में बंजर भूमि निकलकर सामने आई। इस भूमि पर असंवैधानिक रूप से कब्रिस्तान बना कर कब्जा कर लिया गया। इस जमीन की दुबारा तहसील दस्तावेजाें में बंजर भूमि की एंट्री कराई गई है और उक्त जमीन काे कब्जा मुक्त करते हुए ग्राम समाज को साैंप दी है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी संभल को भेजी जाएगी।-

Subscribe Now