BREAKING NEWS

logo

वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में मरीजों को नहीं मिल रहा बेड


पश्चिम सिंहभूम। जिले के गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। इस मौसम में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और शहर का शायद ही कोई घर बचा हो, जहां परिवार के सदस्य इस बीमारी से प्रभावित न हुए हों। बुखार की चपेट में आने वाला मरीज एक सप्ताह से पहले ठीक नहीं हो रहा है और लंबे समय तक खांसी बनी रहने से लोग कमजोर हो रहे हैं।

गुवा और किरीबुरु के सेल अस्पतालों में हालत गंभीर बन गई है। दोनों अस्पतालों के बेड मरीजों से पूरी तरह भर चुके हैं। स्थिति यह है कि हल्के सुधार के बाद मरीजों को जल्द छुट्टी देनी पड़ रही है ताकि गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए जगह बनाई जा सके। कई मरीजों को बेड उपलब्ध न होने की स्थिति में दवाइयां देकर घर भेजा जा रहा है।

बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि इस बार का वायरल संक्रमण अधिक दिनों तक असर डाल रहा है और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लग रहा है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों तक इसी तरह बारिश जारी रहेगी, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। दूसरी ओर, सारंडा के अन्य इलाकों में बारिश बहुत कम हुई है, लेकिन उमस अधिक रहने से वहां भी बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।

Subscribe Now