उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक वर्ग के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के होते हैं। भगवान श्री वाल्मीकि ने रामायण में दर्शाया कि भाई-भाई के लिए कितनी बड़ी कुर्बानी दे सकता है, जिसमें त्याग और धर्म की सीख भी मिलती है। विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार महापुरुषों द्वारा दिखाए गए रास्ते से प्रेरणा लेकर हर जरूरतमंद परिवार को ऊपर उठाने के लिए काम कर रही है। इसी दृष्टिगत अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
महापुरुषों की शिक्षा को अपनाते हुए हर घर में स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, अंत्योदय परिवार और हर जरूरतमंद को मकान उपलब्ध करवाने की योजनाओं पर काम हुआ है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि संत महात्माओं की जयंती मनाने के पीछे असल उद्देश्य यहीं है कि अच्छी शिक्षाओं को हम अपने जीवन में उतारे और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश व प्रदेश को श्रेष्ठï बनाने का कार्य करें व महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक टीमों, वक्ताओं व जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप, भाजपा नेता गोविंद कांडा, सुनील दत्त, हिंदी शिक्षाविद चिमन भारतीय, द्रोण प्रसाद कोइराला आदि मौजूद रहे।
सिरसा: महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर हर वर्ग का उत्थान कर रही सरकार:विनोद भ्याना
.jpg)
सिरसा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हमें भेदभाव खत्म करने, सच्चाई और करूणा के रास्ते पर चलते हुए सबको समान अवसर मिले, इसी सोच को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। यह वक्तव्य हांसी के विधायक विनोद भ्याना ने मंगलवार काे सिरसा के पंचायत भवन में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे। भ्याना ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से महापुरुषों और संतों की जयंती मनानी शुरू की है, इसका उद्देश्य संत महापुरुषों का सम्मान करना व उनकी शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर आमजन को चलने के लिए प्रेरित करना है।