BREAKING NEWS

logo

दिल्ली हाट में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित विशेष प्रतीक का मंत्री कपिल मिश्रा ने किया उद्घाटन


नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली हाट में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक विशेष प्रतीक (इंस्टालेशन) का उद्घाटन किया। इस विशेष प्रतिकृति को दिल्ली के पर्यटन विभाग द्वारा लगाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दिए गए संदेश से हुई। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में आतंकवाद के विरुद्ध देश की एकजुटता, सेना के पराक्रम और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की संकल्प शक्ति का उल्लेख किया।
मंत्री ने कहा कि दिल्ली हाट न केवल राजधानी का सांस्कृतिक केंद्र है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों का प्रिय स्थल भी है। ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित विशेष प्रतिक भारतीय सेना की वीरता और त्याग को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। यह विशेष प्रतीक देशवासियों और विदेशी पर्यटकों को भारतीय सेना के अद्भुत साहस और शौर्य की याद दिलाएगा। विशेष प्रतिकृति में प्रतीकात्मक सिंदूर भी रखा गया है, जिसे पर्यटक तिलक के रूप में प्रयोग कर सेना को सम्मान दे सकेंगे। मंत्री ने बताया कि यह विशेष प्रतिकृति दर्शाती है कि किस प्रकार भारतीय सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया।

इस पहल के अंतर्गत दिल्ली के अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की विशेष प्रतिकृति लगाई जाएंगी। दिल्ली हाट से इसकी शुरुआत की गई है और दिल्ली में आने वाले 15 दिनों तक यह यहां प्रदर्शित की जाएगी। यह आयोजन न केवल भारतीय सेना के पराक्रम का सम्मान है, बल्कि देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास भी है। दिल्ली सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी।

Subscribe Now