फतेहाबाद पुलिस ने पकड़े 62 अपराधी, 9 के पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश
फतेहाबाद। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत जिला पुलिस ने बीते दिनों बड़े पैमाने पर सघन कार्रवाई की है। जिलेभर में गश्त, छापेमारी और इंटरसेप्शन बढ़ा और 230 से अधिक हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी की गई। सभी थाना/यूनिट स्तर पर विशेष टीमों ने मोहल्लों, ग्रामीण बेल्ट, बाजार क्षेत्रों और नशा प्रभावित पॉकेट्स में लगातार कॉम्बिंग की। अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक 62 आरोपियों को काबू किया और इनसे 3740 नशीली गोलियां, 2.706 किलोग्राम अफीम, 98.4 ग्राम हेरोइन, 29.220 किलोग्राम डोडा पोस्त, 10.90 ग्राम चिट्टा, 762 ग्राम गांजा, 32 बोतलें अवैध शराब व 230 लीटर लाहन तथा 49,170 रुपये नकदी बरामद की है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने केवल नशा नेटवर्क तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि हिंसक व संगठित अपराध के खिलाफ बड़े स्तर पर कड़े कदम उठाए गए हैं। अभियान के दौरान 25 फरार आरोपी गिरफ्तार किए गए, 7 आरोपियों की संपत्ति कुर्क की गई, 8 के विरुद्ध एलओसी जारी की गई वहीं 9 के पासपोर्ट रद्द करने हेतु प्रस्ताव भेजे गए हैं। फरार व इंटर-स्टेट अपराधियों की लोकेशन और निगरानी को लेकर जिला पुलिस ने 29 राज्यों के साथ महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया, जिससे कई मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव हुई। अभियान के दौरान पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए 133 जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता प्रदान की। एसपी ने कहा कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन जिले को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है और यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।












