मीरजापुर। साइबर क्राइम थाना मीरजापुर पुलिस ने एक संगठित साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को प्रलोभन देकर उनके नाम पर फर्जी खाते खुलवाता था और उन खातों के जरिए प्रतिदिन लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करता था।
रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि साइबर थाना मीरजापुर पर पंजीकृत एक मामले की विवेचना के क्रम में पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त की लोकेशन ट्रैक कर उसे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से 28 जून काे अपराह्न 4:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सत्यम पाठक पुत्र विनोद पाठक, निवासी कम्हारी कोटवा थाना पड़री के रूप में हुई है। वह देश के अलग-अलग प्रदेशों में फैले संगठित गैंग के लिए काम करता था। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को सरकार की योजनाओं की लालच देकर उनसे फर्जी खाते खुलवाता और उन खातों में साइबर ठगी के पैसे डलवाता था।
ठगी का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त आमजन को कुछ पैसों की लालच देकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाता था। ये खाते वह अपने गैंग के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराता था, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में होता था। ठगी से मिले पैसे से अभियुक्त और उसका गैंग भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाते थे।