BREAKING NEWS

logo

(अपडेट) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फाेट में डीआरजी का एक जवान बलिदान, 3 घायल


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपट्नम में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फाेट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान बलिदान हो गया है, जबकि 3 अन्य जवान घायल हैं। पुलिस के अनुसार बीते रविवार को डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान साेमवार सुबह भोपालपट्नम के उल्लूर के जंगल में प्रेशर आईईडी विस्फाेट से बीजापुर डीआरजी टीम जवान दिनेश नाग बलिदान हो गये। इस दौरान तीन जवान घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों में भरत धीवर, पैकू इंला और मुंदारू राम कवासी शामिल हैं। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने जानकारी दी है कि बलिदान जवान दिनेश नाग बीजापुर के वार्ड क्रमांक 15 के रहने वाले थे। घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया हैl

Subscribe Now