logo

सोमवती अमावस्या पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए हजारों लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी



ऋषिकेश। सोमवती अमावस्या के अवसर पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट सहित राम झूला, लक्ष्मण झूला के घाटों पर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर गरीबों में दान-पुण्य किया।

सोमवती अमावस्या के अवसर पर स्नान करने वाले एक दिन पहले ही ऋषिकेश पहुंचने प्रारंभ हो गए थे। इसके कारण तमाम धर्मशालाएं, होटल और आश्रम यात्रियों से खचाखच भरे थे, जिन्होंने सूरज निकलते ही गंगा में डुबकी लगानी प्रारंभ कर दी थी, जिसके उपरांत उन्होंने गंगा किनारे पूजा-पाठ-हवन इत्यादि किए जाने के बाद गरीबों में वस्त्र और अन्न के साथ नकद दक्षिणा का वितरण भी किया।

श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने आने के कारण एक दिन पहले से ही नगर में यातायात पूरी तरह चर मरा गया था, जिसे नियंत्रित किए जाने के लिए नगर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नेपाली फार्म से लेकर ब्रह्मपुरी तक सोमवार को भी यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।


Subscribe Now