logo

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


हरिद्वार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक (डीआरडीए) के.एन. तिवारी ने नागरिक प्रशासन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई जबकि पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार ने पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

दोनों कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की शपथ ली। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखेंगे और निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस आयोजन में जिला मिशन प्रबंधक, एआर कोऑपरेटिव, अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामोत्थान परियोजना के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया। जनपद के सभी पुलिस कार्यालय एवं थानों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया

Subscribe Now