logo

बनरामपूर : भारी वाहन के आवागमन से टूट रही राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


बलरामपुर। बलरामपुर जिले में खराब एनएच 343 काे लेकर ग्रामीणाें में काफी नाराजगी देखने काे मिल रही है। कुसमी विकासखंड में कंजिया ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण आज शुक्रवार काे संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हिंडालको माइन्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी। जो कंपनी के भारी वाहनों की रोजाना सैकड़ों की संख्या में आवाजाही से खराब हो गई है। सड़क की खराब स्थिति से हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने कलेक्टर से दो प्रमुख मांगें की हैं। पहली, कंपनी के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। दूसरी, सड़क की मरम्मत कराई जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

रामानुजगंज से अंबिकापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर 110 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण होना है। इस काम को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा। तीन अलग-अलग ठेकेदारों को यह काम सौंपा गया है। राज्य सरकार ने निर्माण के दौरान मौजूदा सड़क को चालू हालत में रखने के लिए 10 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके बावजूद सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। राजपुर मुख्य बाजार में पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने की सड़क इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है।

बलरामपुर से राजपुर के बीच कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों की मरम्मत प्राथमिकता से की जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 4 पहिया वाहन और बड़े वाहन चालक इस रास्ते से बचकर चल रहे हैं। खराब सड़क के कारण एंबुलेंस सेवा भी प्रभावित हो रही है। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नए निर्माण की शुरुआत तक मौजूदा सड़क की मरम्मत की जाए। साथ ही भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Subscribe Now