BREAKING NEWS

logo

नरेला में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़: चार चोरी की बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


नई दिल्ली।बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला थाने की क्रेक टीम ने एक ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की चार बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की शुरुआत उस समय हुई जब टीम ने नरेला लामपुर मोड़ पर बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे एक किशोर को रोका। पूछताछ में पता चला कि यह बाइक मनसा देवी रोड स्थित एक अपार्टमेंट से चोरी की गई थी। आरोपी की उम्र नाबालिग पाई गई, और उससे गहन पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसने यह वारदात अपने साथी शक्ति सिंह के साथ मिलकर अंजाम दी थी, जो सफियाबाद रोड स्थित गौतम कॉलोनी का निवासी है।

इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति सिंह को एक और चोरी की बाइक सहित उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शक्ति सिंह ने कबूल किया कि उन्होंने अब तक चार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है—जिनमें से दो नरेला इलाके से, एक कुंडली थाने से और एक अलीपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपियों की निशानदेही पर दो अलग-अलग स्थानों से दो स्प्लेंडर बाइकें भी बरामद की गईं। खुलासा हुआ कि ये आरोपी चोरी की बाइकें कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। फिलहाल नरेला थाना पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

Subscribe Now