logo

नारायणगढ़ में सड़क हादसा : अनियंत्रित लारी पलटने से दो घायल


पश्चिम मेदिनीपुर। नारायणगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात ओडिशा जा रही सब्जी-लदी लारी पलट गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

घटना देर रात नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के कूचली इलाके में खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई। जानकारी के अनुसार, कोलकाता से सब्जी लेकर ओडिशा जा रही एक लोरी अचानक यांत्रिक खराबी के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ते हुए दो पलटी खाकर उलट गई। हादसे में लारी में सवार दो लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम और नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और एनएच अधिकरण के संयुक्त प्रयास से घायलों को तुरंत बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और एनएच कर्मियों ने मिलकर सामान्य कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त लोरी को भी सड़क से हटाकर मार्ग पूरी तरह बहाल किया गया।

Subscribe Now