logo

नागदा: स्‍कूल की छत का प्‍लास्‍टर गिरने से बाल बाल बच्चे प्राचार्य


नागदा। मध्‍य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में संचालित भारत कॉमर्स उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य कक्ष की छत की सीमेंट अकस्मात गिर गई। गनीमत थी कि प्राचार्य राउंड पर थे और वह बाल-बाल बच गए।

स्कूल संचालन कमेटी के प्रेसिडेंट एस. एन..शर्मा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने शनिवार को दूरभाष पर बड़ौदा से इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

श्री शर्मा ने बताया बुराना बाद नवोदय स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. के. बी. गुप्ता को भारत कॉमर्स स्कूल में प्राचार्य नियुक्त किया गया है। स्कूल में जब हादसा हुआ, तब छत से सीमेंट प्राचार्य की कुर्सी के पास गिरी। उस समय वे वहा नहीं थे। एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने बताया डॉ. गुप्ता को यहां पर एक वैकेंसी आधार पर इंटरव्यू के बाद पदस्थ किया गया है।

Subscribe Now