BREAKING NEWS

logo

प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी 24 से हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बाधित


फतेहाबाद, । चिकित्सकों के बाद अब स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 24 जुलाई से 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। तीनों दिन एनएचएम कर्मचारी अपनी सेवाएं ठप्प रखकर मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

मंगलवार को इस बारे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि 24 जून को पूरे हरियाणा के एनएचएम कर्मचारियों ने ब्लैक रिबन लगाकर अपना रोष प्रकट किया। 2 जुलाई को सिविल सर्जन को मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के नाम व 5 से 12 जुलाई तक सभी भाजपा के जिला अध्यक्षों व एमएलए को ज्ञापन सौंपे गए। उस समय सरकार को यह चेताया गया था कि अगर 14 जुलाई तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो कर्मचारी आंदोलन के लिए विवश होंगे। अब संघ ने सरकार को 23 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार 23 जुलाई तक मांगों को पूरा नहीं करती है तो 24 जुलाई से प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे।

सरकार अगर फिर भी मांगो को नहीं मानती है तो लंबी लड़ाई से भी पीछे नहीं हटेंगे। विपिन शर्मा ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है, मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक मंजूरी के बावजूद भी सातवें पे कमीशन का लाभ नहीं दिया जा रहा और जानबूझकर अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का 2 महीना से सैलरी का बजट जानबूझकर रखा गया है। कर्मचारी वर्ग जब अपनी मांगों को लेकर सरकार के पास जाता है तो वेतन को एकमुश्त करने का तुगलगी फरमान जारी कर दिया जाता है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है और कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे रहा है।

Subscribe Now