logo

अवैध पार्किंग वसूली पर नगर परिषद ने दी चेतावनी


पश्चिम सिंहभूम। जिला स्थित चाईबासा नगर परिषद की ओर से गांधी मैदान में आयोजित मीना बाजार को लेकर एक आवश्यक सूचना जारी की गई है। बुधवार को नगर परिषद के प्रशासक ने नगरवासियों को सूचित किया है कि इस आयोजन में वाहन पार्किंग की कोई आधिकारिक व्यवस्था नहीं की गई है।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि मीना बाजार स्थल पर किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग शुल्क वसूली पूरी तरह से अवैध है। अगर कोई व्यक्ति साइकिल, दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर मीना बाजार पहुंचता है और उससे पार्किंग शुल्क लिया जाता है, तो वह नगर परिषद कार्यालय या सदर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा सकता है।

इसके साथ ही, परिषद ने अपील की है कि यदि कोई नागरिक मीना बाजार में प्रवेश के दौरान वाहन पार्किंग के नाम पर शुल्क मांगे जाने की स्थिति में आता है, तो वह भी संबंधित कार्यालयों में शिकायत कर सकते हैं।

नगर परिषद ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी अवैध वसूली की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Subscribe Now