logo

फरीदाबाद नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर


फरीदाबाद। फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को पीले पंजे से ढहा दिया। नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई फरीदाबाद के स्त्ररू नगर बडख़ल विधानसभा के 2 नंबर इलाके में और एनआईटी फरीदाबाद के सेक्टर 52 में हुई।
बडख़ल विधानसभा के 2 नंबर में सडक़ किनारे बैठे छोटी-मोटे दुकान लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। जब दुकानों को हटाया गया तब दुकानदारों ने न केवल नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया बल्कि बडख़ल से हाल ही में जीतकर बीजेपी विधायक बने धनेश अदलखा का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब से धनेश अदलखा विधायक बने हैं तब से वह इसी प्रकार की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिला रहे हैं। वह लोग यहां पर 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं। कुछ दिन की मोहलत लेने के लिए धनेश अदलखा से मिलने के लिए गए थे। लेकिन धनेश अदलखा उनसे नहीं मिले और आज अचानक से नगर निगम के टीम ने आकर उनकी रोजी-रोटी कमाने के जरिए को भी छीन लिया। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। वह धनेश अदलखा को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। वहीं कुछ पीडि़त महिलाओं ने कहा कि उन्होंने धनेश अदलखा के इस विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में उनका साथ दिया और गुरुद्वारों में उनकी जीत की मन्नत भी मांगी थी। लेकिन बावजूद उसके धनेश अदलखा उनकी अनदेखी कर रहे हैं जिसका उन्हें खामियाजा अवश्य भुगतना पड़ेगा।

Subscribe Now