logo

कटिहार रेलमंडल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर रेलवे कर्मचारियों ने दी पुष्पांजलि


कटिहार। कटिहार रेलमंडल में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का जश्न रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मनाया गया। इस अवसर पर कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन किया।

डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जल, जमीन और जंगल के संरक्षण के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने आदिवासी अस्मिता, स्वायत्तता और संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ महाविद्रोह किया था। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अतुलनीय बताते हुए अपील की कि हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों का हमेशा पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीएफएम आईसी पंकज कुमार सहित सभी विभाग के रेल अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे। कार्यकर्म का संचालन चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईसी उमाशंकर ने किया।

Subscribe Now