BREAKING NEWS

logo

झज्जर: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही है सरकार : सरोज राठी


झज्जर। बहादुरगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कर्मबीर राठी के कार्यालय में आयोजित सभा में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि मुखर्जी ने देश की एकता-अखंडता के लिए बलिदान दे दिया।सरोज राठी ने कहा कि भाजपा के करोड़ों सदस्य आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राष्ट्र हित की भावना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष सरोज राठी व कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य किया। एक राष्ट्र दो विधान एक राष्ट्र दो झंडे के खिलाफ थे। एक देश-एक कानून के समर्थक थे। सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं की भावना के प्रबल संवाहक थे।

पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मखर्जी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सत्ता को सेवा मानकर अंत्योदय की भावना को धरातल पर साकार करते हुए समाज की अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को लाभकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। पार्षद राजेश तंवर, भरत सिंह, सतीश शर्मा, रमेश कुमार, लीला देसवाल, संदीप सैनी, मनमोहित गुप्ता, सुमित बराही, प्रभु सिंह ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया।-------------------------------------

Subscribe Now