logo

आईआईटी रुड़की व हेस्को ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


हरिद्वार।आईआईटी रुड़की ने हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन (एचईएससीओ), देहरादून के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और हिमालयी क्षेत्रों में सतत विकास एवं नवाचार को संयुक्त रूप से बढ़ावा देना है।

आज आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत और एचईएससीओ के विशेष सलाहकार और अमेरिकी रक्षा विभाग, पेंटागन के विशेष सलाहकार प्रोफेसर कोरी ग्लिकमैन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर औपचारिक रूप से आईआईटी रुड़की के कुलशासक (प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श) प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी और हेस्को के संस्थापक पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने हस्ताक्षर किए। समारोह में मौजूद अन्य व्यक्तियों में अकादमिक मामलों के कुलशासक प्रोफेसर नवीन के नवानी, जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर आशीष पांडे और हेस्को के प्रतिनिधि डॉ. शिवम जोशी, सुश्री पारुल नेगी और ज्योति परमार शामिल थी।

Subscribe Now