logo

लखनऊ बस हादसे में बिहार के समस्तीपुर की मां-बेटी की माैत


पटना। लखनऊ बस हादसे में जिंदा जले पांच लोगों में बिहार के समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव मधेपुरा की मां-बेटी भी शामिल हैं। गुरुवार काे मधेपुरा गांव में जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली घर में काेहराम मच गया। बिहार से दिल्ली आ रही चलती बस में आग लग गयी थी, जिसमें पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी है। मृतकों में मधेपुरा की ये मां-बेटी भी शामिल हैं।

मृतक महिला के बेटे दीपक महतो ने बताया कि उसने बुधवार को अपने पिता अशोक महतो उर्फ रामप्रकाश महतो, मां लख्खी देवी, बहन सोनी देवी और भांजे आदित्य को दिल्ली जाने वाली बस में दोपहर ढाई बजे चढ़ाया था। रात में सभी से बात भी हुई थी, लेकिन सुबह उसकी मां और बहन की मौत की खबर आई।

उसने बताया कि पूरा परिवार मां के इलाज के सिलसिले में मुगलसराय जा रहा था। रास्ते में वे इलाहाबाद में कुछ रिश्तेदारों के यहां रुकने वाले थे। लख्खी देवी का ढाई महीने पहले पेट का ऑपरेशन हुआ था और चेकअप के लिए यह यात्रा जरूरी थी। साथ में बड़ी बहन अर्चना देवी, जो मुगलसराय में रहती हैं, के घर पर भी रुकने की योजना थी। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली के लिए खुली बस में लखनऊ के माेहनलालगंज इलाके में आग लग गयी, जिसमे पांच लाेगाें की जलकर माैत हाे गयी।

Subscribe Now