नवादा में डायन बताकर पिटाई कर पति की हत्या,पत्नी गम्भीर, 17 गिरफ्तार

नवादा। नवादा में बुधवार को पति -पत्नी को मुहल्लेवालों ने डायन बताकर मॉबलिंचिंग करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पति की मौत हो गयी है वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी है।
मामला नवादा जिला के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है। मुहल्ले के लोगों ने 70 वर्षीय गया मांझी एवं उनकी पत्नी को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चुना लगाया और पेशाब पिलाया ,फिर जूते चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पूरा मुहल्ला घुमाया।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बुधवार को बताया कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । गया मांझी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा लाया गया। उन्होंने कहा कि मोहन मांझी के घर में कार्यक्रम चल रहा था, जिसका डीजे बंद हो गया ।लोगों ने कहा कि गया मांझी और उसकी पत्नी डायन है। मंत्र पढ़कर डीजे बंद कर दिया है। जिस कारण सिर मुड़वा कर पिटाई कर गांव में घुमाया गया ।गंभीर पिटाई के कारण गया मांझी की मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बताई जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 112 की पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को देख कार्रवाई और स्थानीय थाना को सूचना दिए बेग़ैर कन्नी कटाकर निकल लिया। बाद में मामला इतना बिगड़ा कि मारपीट में पति की जान चली गयी।
बताया गया है कि बुधवार को मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी हिसुआ थाना को सूचना मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया। वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या कह रही महिला एसआई
हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मुहल्लेवासियों ने मारपीट किया और दोनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मारपीट में गया मांझी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है।