BREAKING NEWS

logo

अनूपपुर: शादी का झांसा देकर किया नाबालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार


अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इस मामले की शिकायत 13 नवंबर को दर्ज की गई थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी 21 वर्षीय रामू बैगा पुत्र सोहन बैगा निवासी बाड़ीखार, हाल छुलकारी, थाना भालूमाड़ा ने वर्षीय 15 नबालिक को शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता को प्रसव के लिए फुनगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया।

पीड़िता के नाबालिग होने के कारण फुनगा अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक विपुल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।

Subscribe Now