BREAKING NEWS

logo

आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने वाला बजट : मंत्री निर्मला भूरिया


भोपाल,। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत बजट देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि महिला-संचालित विकास को बढ़ावा देने के ‍लिए बजट में महिलाओं के लिये 3 लाख करोड़ से अधिक का बजट प्रावधान किया गया है।

मंत्री भूरिया ने कहा कि केन्द्रीय बजट में उद्योग के सहयोग से कामकाजी महिला हॉस्टलों और शिशु गृहों की स्थापना कर कामगारों में महिलाओं की अधिक भागीदरी को सुविधाजनक बनाए जाने का प्रयास किया गया है। इसके अतिरिक्त महिला विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। महिला स्व-सहायता समूह के लिये बाजार तक पहुंच को बढ़ावा देने का प्रयास भी सराहनीय है।

Subscribe Now