logo

आस्था ट्रेड सेंटर और चुनाव गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान


पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में शुक्रवार देर रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा इलाके में स्थित पूजा सामग्री और चूना गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों और धुएं ने आसपास के घरों को भी खतरे में डाल दिया। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं। स्थानीय लोग भी दमकल कर्मियों की सहायता में लगे रहे।
करीब दो बजे रात को आग पर नियंत्रण पा लिया गया। आग लगने के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक अनुमान है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या रसायनों की प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है।
कांग्रेस नेता आशुतोष सिंह के अनुसार आग पूजा सामग्री के आस्था ट्रेड सेंटर और चुनाव गोदाम में लगी।इस घटना में लाखों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गई है। नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह बुझने और मलबा हटने के बाद ही हो सकेगा। हालांकि अगलगी में किसी के हाथ होने की सूचना नहीं है।

Subscribe Now